Harry Brook New Record: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला ये रिकॉर्ड, एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे
हैरी ब्रूक (Photo Credits: Twitter)

New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट का क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़ा. यह ब्रूक का टेस्ट में 7वां शतक है. ब्रूक ने अपना शतक पूरा करने के लिए 123 गेंदों में सामना किया. इस दौरान शतक जड़ते ही हैरी ब्रूक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन वे नंबर एक खिलाड़ी बनने से चूक गए. यह भी पढें: New Zealand vs England 1st Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 319 रन; हैरी ब्रूक ने जड़ा शानदार शतक

दरअसल, हैरी ब्रूक लाल गेंद क्रिकेट में सबसे तेज गेंदों के मामले में 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि वे पहला बनने के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन अंत में वे इससे चूक गए. ब्रूक ने क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन 2300 गेंदों का सामना करके यह उपलब्धि हासिल की. ब्रूक से आगे लिस्ट में नंबर एक पर उन्हें के हमवतन बेन डकेट है. बेन डकेट ने 2293 गेंदों में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर टीम साउथी हैं. जबकि चौथे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं.

पुरुष क्रिकेट में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

Player Country Balls
Ben Duckett England 2293
Harry Brook England 2300
Tim Southee New Zealand 2418
Adam Gilchrist Australia 2483

मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 74 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए हैं. मेहमान टीम अभी न्यूजीलैंड से 29 रन पीछे है. फिलहाल इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक 163 गेंदों में 132 रन और बेन स्टोक्स 76 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद है. दूसरे दिन कीवी टीम 348 रन पर सिमट गई. कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स 87 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा केन विलियमसन 197 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर