इंग्लैंड में हार्दिक पांड्या की हुई सफल सर्जरी, मैदान से लगभग छह महीने तक रह सकते हैं बाहर
हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पीठ के निचले हिस्से में हो रहे दर्द का सफल सर्जरी हो चूका है. सर्जरी के पश्चात दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से हॉस्पिटल की अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया, जल्द ही वापस लौटूंगा. तब तक मुझे याद कीजिएगा.

बता दें कि साल 2018 में एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या को अपने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी. जिसके वजह से वह पिछले बुधवार को अपनी पीठ की जांच कराने और डॉक्टर से सलाह मशविरा लेने इंग्लैंड गए थे. खबरों के मुताबिक पांड्या को अब कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ेगा. ऐसे में पांड्या अब बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. यह भी पढ़ें- Throwback Photo: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शेयर की बचपन की तस्वीर, देखिए आया कितना अंतर

 

View this post on Instagram

 

Surgery done successfully 🥳 Extremely grateful to everyone for your wishes ❣️ will be back in no time ! Till then miss me 😉

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

हार्दिक पांड्या अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में वापसी कर सकते हैं. ज्ञात हो कि पांड्या को चोट की वजह से अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.