वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे हार्दिक पंड्या, देखें तस्वीर

टीम से छुट्टी मिलने के बाद जहां पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने अपनी मां के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में पंड्या अपनी मां के साथ किसी होटल में नजर आ रहे हैं.

हार्दिक पंड्या अपनी मां के साथ (Photo Credits: Instagram)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हारकर क्रिकेट के सबसे बड़े मंच से बाहर हो गई. कीवी टीम के खिलाफ मिली इस नजदीकी हार के बाद देश में क्रिकेट फैंस के बिच गहरी निराशा फैल गई थी. फिलहाल भारतीय टीम एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है.

भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए हाल ही में वेस्टइंडीज गई है. इस दौरे पर विराट सेना 3 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. तीनों सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरे से टीम के कई स्टार खिलाडियों को आराम दिया गया है, जिसमें धोनी, बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों काम नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप की खबर पर भड़की उर्वशी रौतेला, कहा- मुझे भी परिवार को जवाब देना पड़ता है

टीम से छुट्टी मिलने के बाद जहां पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी मां के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में पंड्या अपनी मां के साथ किसी होटल में नजर आ रहे हैं.

बता दें की वर्ल्ड कप के दौरान पंड्या का प्रदर्शन औसत रहा था. फाइनल मुकाबले में वह 62 गेदों का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से मात्र 32 रन ही बना सके थे. फाइनल मुकाबले में पंड्या मिचेल सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कीवी कप्तान केन विलियमसन के हाथों लपके गए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

\