हार्दिक पंड्या-केएल राहुल पर BCCI लोकपाल का बड़ा फैसला, महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लगाया 20-20 लाख रुपये जुर्माना

बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी होगी.

हार्दिक पांड्या, कारण जौहर और केएल राहुल (Photo Credits: Instagram)

टीवी चैट शो कॉफी विद करण के दौरान महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीसीसीआई (BCCI) के लोकपाल डीके जैन ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल  (KL Rahul) पर पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बीसीसीआई लोकपाल के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी एक-एक लाख रुपये 10 शहीद पैरा मिलिट्री फोर्स के कॉन्सटेबल की फैमिली को देंगे, जबकि इतनी ही राशि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए देंगे.

यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी होगी. लोकपाल ने यह भी कहा है कि यदि दोनों खिलाड़ी आदेश जारी होने के चार सप्ताह के अंदर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों की मैच फीस में से यह राशि काट सकता है.

बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित निर्देश के मुताबिक जैन ने लिखा कि पांड्या- राहुल पर आगे के लिए कोई कड़ा एक्‍शन नहीं लिया जाएगा क्‍योंकि दोनों वैसे ही निलंबन झेल चुके हैं और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर माफी भी मांग चुके हैं.

बता दें कि कॉफी विद करण चैट शो का यह विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था. इस एपिसोड में दोनों खिलाड़ियों द्वारा महिलाओं पे की गई टिप्पणी के बाद काफी विवाद हुआ था और सीओए ने आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से दोनों को वापस बुला लिया था. इसके साथ ही दोनों पर अस्थाई तौर पर बैन लगाया गया था. दोनों ने इसके बाद बिना शर्त माफी मांगी थी.

Share Now

\