भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) को करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में जाना काफी महंगा पड़ गया. उनके द्वारा की गई टिप्पणियां लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई. दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वापिस भेज दिया गया. साथ ही हॉटस्टार ने उस एपिसोड को भी हटा दिया था. हार्दिक पांड्या और केएल राहुल अब भारत वापिस लौट चुके हैं. खबरों की माने तो हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम से बाहर होने के बाद एक गहरा सदमा लगा है. बताया जा रहा है कि वह अपने घर से बहार नहीं निकल रहे हैं और किसी के कॉल्स भी नहीं ले रहे हैं.
मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक ने कल मकर संक्रांति का त्योहार भी नहीं मनाया. वह मंगलवार को अपने घर में ही थे और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच देख रहे थे. मिडडे से बार करते हए हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या ने कहा कि, "हार्दिक ने मैच देखा. जब से वह ऑस्ट्रलिया से वापिस लौटे हैं, तब से वह घर से बाहर नहीं निकले हैं. वो किसी के कॉल्स भी नहीं ले रहे हैं. वो आराम कर रहे हैं."
इसके आगे हार्दिक के पिता ने कहा कि, "गुजरात में पब्लिक हॉलिडे था लेकिन हार्दिक ने पतंग नहीं उड़ाई. उन्हें पतंग उड़ना बेहद पसंद है. वह इस त्योहार को मनाने के मूड में नहीं थे." अंत में हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) ने कहा कि सस्पेंड होने की वजह से हार्दिक काफी दुखी है .साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, "हार्दिक को उनके द्वारा की गई टिप्पणियों पर अफसोस है और वो आगे कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे. हम लोग इस विषय में उनसे कुछ बातचीत नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने भी इस बार में उनसे कुछ बात नहीं की है. हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं."