Hardik Pandya and Natasa Stankovic Blessed With a Baby Boy: हार्दिक पांड्या बनें पिता, ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिता बन गए हैं. हार्दिक को बेटा हुआ है. हार्दिक पांड्या ने खुद इस खबर की पुष्टि ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए की. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इस साल जनवरी माह में सर्बियाई मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ सगाई की थी.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिता बन गए हैं. हार्दिक को बेटा हुआ है. हार्दिक पांड्या ने खुद इस खबर की पुष्टि ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए की. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इस साल जनवरी माह में सर्बियाई मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasha Stankovic) के साथ सगाई की थी.

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से मैदान में नहीं उतरे हैं. वहीं उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की बात करें तो वो शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो (2018)' में एक कैमियों रोल में नजर आ चुकी हैं जबकि 'फुकरे रिटर्न्स' में उन्होंने 'महबूबा' स्पेशल सॉन्ग भी किया था. उन्होंने फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें- नताशा स्टेनकोविक को अपनी गोद में और पप्पी को किस करते हुए नजर आए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, देखें क्यूट तस्वीर

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अबतक 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 532 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम के लिए 54 वनडे मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 957 और 40 T20 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी में टेस्ट क्रिकेट में 17, वनडे में 54 और T20 क्रिकेट में 38 सफलता प्राप्त की है.

इसके अलावा हार्दिक पांड्या के इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने अबतक देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 66 मैच खेलते हुए 61 इनिंग्स में 1068 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 66 मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 42 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

संबंधित खबरें

\