लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकल रहे लोगों पर भड़के हरभजन सिंह, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
हरभजन सिंह (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बार फिर कोरोना महामारी के दौरान घरों से बाहर निकल रहे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है. हरभजन ने ट्वीट करते हुए कहा लिखा है कि, 'वहां पर कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बस 73 नहीं हो सकते हैं. यह सिर्फ आधिकारिक आकड़ें हैं. असल में ये कितने होंगे हमें यह पता नहीं. भगवान उन्हें कुछ सद्बुद्धि दें और वो अधिकारियों के बात सुनें और जो करना है वही काम करें. हरभजन ने आगे कहा कि, 'ये लोग बस अपनी ही जान जोखिम में नहीं डाल रहे हैं बल्कि अन्य लोगों की भी जान जोखिम में नहीं डाल रहे हैं.'

बता दें कि दरसल भारतीय पत्रकार रोहित सरदाना (Rohit Sardana) ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति ने मेरठ में लॉकडाउन के दौरान भी लोगों को घरों से बाहर निकलकर खरीददारी करते हुए दिखाया है. वीडियो में व्यक्ति को यह भी कहते हए सुना जा रहा है कि क्षेत्र में लॉकडाउन होने के बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और सारी दुकानें खुली हुई हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने किया पीएम मोदी की अपील का समर्थन

बात करें देश कि तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है.

इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है. जिसमें 12,974 सक्रिय मरीज हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हुई है.