Happy Birthday Younis Khan: पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान आज मना रहे हैं अपना 42वां जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर
यूनुस खान (Photo Credits: Getty Images)

Happy Birthday Younis Khan: पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज यूनुस खान (Younis Khan) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. यूनुस खान का जन्म आज ही के दिन नार्थ-वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस (North-West Frontier Province) वर्तमान में खैबर पखतुनवा (Khyber Pakhtunkhwa) के मरदान (Mardan) में 29 फरवरी 1977 में हुआ था. यूनुस खान ने पाकिस्तान के लिए 13 फरवरी 2000 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ कराची (Karachi) में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. यूनुस ने अपने डेब्यू मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में पांच चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली थी. यूनुस खान के इस उम्दा पारी के बावजूद मेजबान टीम पाकिस्तान यह मैच जितने में कामयाब नहीं हो सकी.

वहीं बात करें टेस्ट क्रिकेट के बारे में तो यूनुस खान ने पाकिस्तान के लिए 26 फरवरी 2000 में श्रीलंका के खिलाफ ही रावलपिंडी (Rawalpindi) में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था. यूनुस खान ने इस मुकाबले की पहली इनिंग्स में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 55 गेदों में दो चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 107 रन की शतकीय पारी खेली. अपनी शतकीय पारी के दौरान यूनुस ने 250 गेदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. यूनुस खान के इस लाजवाब पारी के बावजूद पाकिस्तान यह मुकाबला जितने में नाकामयाब रहा. इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज अरविंद डी सिल्वा (Aravinda de Silva) को उम्दा बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला.

यूनुस खान ने अपने T20 क्रिकेट करियर का आगाज 28 अगस्त 2006 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ ब्रिस्टल (Bristol) में किया था. यूनुस खान अपने डेब्यू T20 मुकाबले में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का शिकार बनें. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो पाकिस्तान यह मैच 13 बॉल शेष रहते पांच विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रहा था. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Suresh Raina: टीम इंडिया के ऑलराउंडर सुरेश रैना मना रहे हैं आज अपना 33वां जन्मदिन, जानें कैसा रहा है अबतक का उनका क्रिकेट करियर

बता दें कि यूनुस खान ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट मैच खेलते हुए 213 इनिंग्स में 10099 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 33 अर्द्धशतक लगाए. यूनुस खान का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 313 रन है. बात करें वनडे प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 265 मैच खेलते हुए 255 इनिंग्स में 7249 रन बनाए हैं. इस दौरान यूनुस ने सात शतक और 48 अर्द्धशतक लगाए. वनडे में यूनुस खान का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 144 रन है. T20 क्रिकेट में यूनुस खान ने 25 मैच खेलते हुए 23 इनिंग्स में 442 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्द्धशतक लगाए. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन है.

बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो यूनुस खान ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में नौ और वनडे एवं T20 क्रिकेट में क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए हैं.