Happy Birthday VVS Laxman: 49 साल के हुए वीवीएस लक्ष्मण, BCCI ने दी बधाई, यहां देखें करियर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण आज 49 साल के हो गए. वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स की वह पारी 'कलाई के जादूगर' वीवीएस लक्ष्मण मार्च 2001 में 281 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.

VVS Laxman (Photo Credit: X)

Happy Birthday VVS Laxman: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण आज 49 साल के हो गए. वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 'कलाई के जादूगर' वीवीएस लक्ष्मण ने मार्च 2001 में 281 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. वीवीएस लक्ष्मण का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी मैच जीताऊ पारी को आज तक कोई नहीं भुला पाया है. यह भी पढ़ें: Most Run & Wicket In ICC World Cup 2023: यहां देखें आईसीसी विश्व कप के इस सीजन में सर्वाधिक रन या विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, औसत के साथ टॉप बल्लेबाजों और गेंदबाजो की सूची

ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया था इस मैच की जीत में वीवीएस लक्ष्मण का अहम योगदान था. मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनको क्रिकेट में अपने शानदार योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया हैं.

देखें ट्वीट: 

अपने क्रिकेट करियर में वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं. साल 1996 में लक्ष्मण ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट और 1998 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 8781 रन और वनडे में 2388 रन निकले हैं. बता दें की वीवीएस लक्ष्मण अपने पहले ही वनडे मैच में बिना खाता खोले हुए आउट हुए थे.

इस बीच बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. "220 अंतरराष्ट्रीय मैच, 11,119 अंतरराष्ट्रीय रन, शुभकामनाएं, वीवीएस लक्ष्मण 281 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने जी, एएमई और वर्तमान हेड क्रिकेट, एनसीए को गौरवान्वित किया है - जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"

Share Now

\