Happy Birthday Suresh Raina: सुरेश रैना ने अपने 34वें जन्मदिन की शुरुआत इस खास अंदाज में की, देखें तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. रैना ने अपने जन्मदिन के शुभअवसर पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी पत्नीं प्रियंका चौधरी और बेटी ग्रेसिया रैना साथ नजर आ रहे हैं.
Happy Birthday Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. रैना ने अपने जन्मदिन के शुभअवसर पर अपने परिवार के साथ मालदीव (Maldives) से एक तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी पत्नीं प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) और बेटी ग्रेसिया रैना (Gracia Raina) साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'सबसे खूबसूरत सेटिंग में जन्मदिन की सुबह एक स्वादिष्ट और स्वस्थ नाश्ते के साथ शुरू हुई.'
बता दें कि रैना का जन्म आज ही के दिन 27 नवंबर 1986 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर स्थित मुरादनगर (Muradnagar) में हुआ था. रैना के पिता का नाम त्रिलोकी चंद (Triloki chand) है, जो एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं. वहीं उनकी पत्नीं का नाम प्रियंका चौधरी और बेटी का नाम ग्रेसिया रैना है.
सुरेश रैना ने देश के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 768 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रैना के नाम एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 5615 रन बनाए हैं. टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 78 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए हैं.
बात करें आईपीएल (IPL) में सुरेश रैना के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 5368 रन बनाए हैं. आईपीएल में रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 193 मैच की 69 पारियों में 25 सफलता प्राप्त की है.