Happy Birthday Sachin Tendulkar: 48 साल के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, यहां पढ़ें उनसे जुडी कुछ रोचक बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन का जन्म आज ही के दिन आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित राजापुर के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है. रमेश तेंदुलकर ने सचिन का नाम अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Instagram/sachintendulkar)

Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन का जन्म आज ही के दिन आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित राजापुर के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar) है. रमेश तेंदुलकर ने सचिन का नाम अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन (S. D. Burman) के नाम पर रखा था. सचिन के बड़े भाई का नाम अजीत तेंदुलकर (Ajit Tendulkar) है. ऐसा माना जाता है कि सचिन को क्रिकेट खेलने के लिए अजीत तेंदुलकर ने ही प्रोत्साहित किया था. सचिन ने 24 मई, 1995 में डॉ. अंजलि महेता से शादी की. सचिन और अंजलि दोनो पहली बार एयरपोर्ट पर मिले थे, उस वक्त अंजली को सचिन और क्रिकेट दोनों के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नही थी. सचिन और अंजलि के दो बच्चें है, बड़ी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और बेटे का अर्जुन तेंदुलकर है.

सचिन तेंदुलकर की पढ़ाई शारदाश्रम विद्यामंदिर (Shardashram Vidyamandir) में हुई. तेंदुलकर ने क्रिकेट की शुरुवाती बारीकियां रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) से प्राप्त की. कहा जाता है कि सचिन तेंदुलकर जब 80 के दशक में ट्रेनिंग के लिए जाते थे तो आचरेकर स्टंप के ऊपर एक रुपए का सिक्का रख देते थे. उस सिक्के को पाने के लिए वह शर्त रखते थे कि जो सचिन को आउट करेगा, यह सिक्का उसे मिलेगा. और सचिन अगर आउट नहीं हुए तो सिक्का उनका हो जाएगा. तेंदुलकर ने इस तरह से 13 एक रुपए के सिक्के जीते हैं और इन्हें आज भी सहेज कर अपने पास रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल थाम के बैठिए, चोटिल Ben Stokes की जगह राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी की होने जा रही है एंट्री

सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 में पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम के लिए अपना पहला क्रिकेट मैच खेला था. इस टेस्ट मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में दो चौके की मदद से 15 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. बात करें इस मैच के बारे में तो यह टेस्ट मैच ड्रा रहा.

बात करें सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 200 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 329 पारियों में 53.8 की एवरेज से 15921 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 पारियों में 44.8 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है. इन दोनों फॉर्मेट के अलावा उन्होंने देश के लिए एक T20I मैच खेलते हुए 10 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: चोटिल T. Natarajan की जगह इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह

वहीं बात करें सचिन तेंदुलकर के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 46, वनडे में 154 और T20I क्रिकेट में एक सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\