B'Day Spcl: भारतीय टीम में चीते जैसी फुर्ती के साथ फील्डिंग करता था यह खिलाड़ी, आज मना रहा है अपना 38वां जन्मदिन
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का जन्म 1 दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. कुछ महीनो पहले ही इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट को अलविदा कहा है. हम आपको बता दें कि अब मोहम्मद कैफ अब क्रिकेट एक्सपर्ट और कॉमेंट्री की भूमिका अक्सर नजर आते हैं. कैफ की इमेज भारतीय टीम में जबरदस्त फील्डिंग के लिए जानी जाती थी. इसके अलावा वह मिडल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज थे.
मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैचों में 624 रनों का योगदान दिया है. इस पारी के दौरान मोहम्मद कैफ ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. कैफ का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 148 रन रहा है. वहीं वनडे में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 125 मैच खेलते हुए 2753 रन बनाये हैं. जिसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है. वनडे में कैफ का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 111 रन रहा है.
वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में कैफ को बधाई दी है
2003 वर्ल्ड कप में मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए फील्डिंग और अपनी बल्लेबाजी से शानदार भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी. लेकिन कैफ की सबसे शानदार पारी 2002 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में देखने को मिली, जब उन्होंने टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई थी.