Happy Birthday MS Dhoni: टीम इंडिया को हर बड़े खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मना रहे हैं 39वां जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के महान विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी का जन्म आज ही के दिन 7 जुलाई 1981 में झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) शहर में एक मध्यम वर्गीय राजपूत परिवार में हुआ था. धोनी के पिता का नाम पान सिंह (Paan Singh) और मां का नाम श्रीमती देवकी देवी (Devaki Devi) है. पान सिंह केंद्र सरकार के अधिन आने वाली मेकॉन लिमिटेड कंपनी में काम करते थे, वहीं उनकी मां श्रीमती देवकी देवी एक साधारण गृहिणी हैं. धोनी की एक बहन हैं जिनका नाम जयंती और एक भाई जिनका नाम नरेंद्र है. धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह राजनीति में सक्रिय हैं वहीं उनकी बहन जयंती गुप्ता एक टीचर हैं. धोनी की पत्नी का नाम साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) है, वहीं उनकी एक बेटी है. जिसका नाम जीवा धोनी (Ziva Dhoni) है.

बता दें कि भारतीय टीम को लगभग सभी बड़े खिताब दिला चुके धोनी ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश (Banglades) के खिलाफ चटगांव (Chattogram) में खेला था. इस वनडे मुकाबले में धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 0 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. बात करें इस मैच के बारे में तो टीम इंडिया ने इस मैच को 11 रन से अपने नाम किया था. धोनी ने अबतक अपने वनडे क्रिकेट करियर में 350 मुकाबले खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 रन बनाए हैं. धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में 10 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज है. धोनी का इस फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 183 रन है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | धोनी 2007 में गेंदबाजों पर नियंत्रण करते थे लेकिन 2013 में भरोसा करना शुरू कर दिया: पठान

वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2 दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो यह मैच ड्रा रहा. धोनी ने देश के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. धोनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबॉर्न में खेला. इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में नाबाद 24 रन बनाए थे. बात करें इस मैच के बारे में तो यह मैच ड्रा रहा था.

इसके अलावा धोनी ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला T20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेला. इस मुकाबले में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. बात करें इस मैच के बारे में तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था. धोनी ने भारत के लिए 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में धोनी के नाम 2 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- आज ही के दिन धोनी बनें थे आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान, इंग्लैंड को दी थी जबरदस्त पटखनी

धोनी को पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप, 2007–08 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज, 2011 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2013 में आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और बॉर्डर-गावस्कर जैसे बड़े खिताब अपने नाम किए हैं.