CK Nayudu 124th Birth Anniversary: क्रिकेट के 'भीष्म पितामह' सी के नायडू के जन्मदिन पर जानें उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी रोचक बातें
सी के नायडू (Photo Credits: File Photo)

CK Nayudu 124th Birth Anniversary: क्रिकेट के फैंस लगभग आपको हर देश में मिल जाएंगे, लेकिन बात करें भारत में तो इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्रिकेट हमारा राष्ट्रीय खेल नहीं है. इसके बावजूद देश में इस खेल को पसंद करने वालों की संख्या करोड़ो में हैं. भारत में एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटरों ने देश का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन बात करें देश में क्रिकेट के पहले कप्तान एवं भीष्म पितामह नाम से मशहुर सी के नायडू (C. K. Nayudu) के बारे में तो इन्होंने 1932 में पहली बार इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का कप्तान के तौर पर अगुवाई की थी.

सी के नायडू का जन्म आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1895 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) जिले में हुआ था. सी के नायडू का पूरा नाम कोट्टारी कनकैया नायडू (Cottari Kanakaiya Nayudu) था. सी के नायडू के बारे में कहा जाता है कि क्रिकेट के शुरूआती दिनों में बाउंड्री 105 यार्ड की हुआ करती थी. इसके लिए नायडू अपने बल्ले में सरसों का तेल लगाया करते थे, और मैदान में आने के बाद बाउंड्री के बाहर बैठे दर्शकों को भी पार करते हुए 130 से 135 मीटर का छक्का लगाते थे. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Anil Kumble: आज 49 वर्ष के हुए फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले, जानिए क्रिकेट से जुड़े रोचक आकड़ें

सी के नायडू ने देश के लिए सात टेस्ट मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में 350 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो बार अर्द्धशतक निकला. सी के नायडू का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत हाई स्कोर 81 रन है. वहीं बात करें उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बारे में तो नायडू ने देश के लिए 207 मैच खेलते हुए 344 इनिंग्स में 11865 रन बनाए हैं. नायडू के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59 अर्द्धशतक और 26 शतक दर्ज है.

बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो सी के नायडू ने देश के लिए सात टेस्ट मैच खेलते हुए 10 पारियों में नौ सफलताएं प्राप्त की हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन खर्च कर तीन विकेट है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 207 मैच खेलते हुए 326 पारियों में 417 सफलताएं प्राप्त की हैं. इस दौरान उन्होंने 13 बार पांच और 22 बार चार विकेट हासिल किए. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के 38वें जन्मदिन पर जानिए उनके क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें

क्रिकेट के भीष्म पितामह कोट्टारी कनकैया नायडू को देश के द्वितीय सर्वोच्च पुरस्कार 'पद्म भूषण' से 1956 में सम्मानित किया गया था. इसके अलावा नायडू को एमसीसी द्वारा चांदी के बैट से भी पुरस्कृत किया गया था. देश के इस महान खिलाड़ी ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 14 नवम्बर 1967 में 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.