पटना, 21 जनवरी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने रविवार से शुरू हो रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी 2024 में उत्तराखंड के खिलाफ अपने आगामी मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. बिहार को दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तराखंड, हरियाणा, मुंबई और बंगाल के साथ एलीट ग्रुप बी में रखा गया है. सीके नायडू अंडर-23 मैच के लिए टीम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अनुमोदित किया गया था. यह भी पढ़ें: KS Bharat Dedicates Century to Shree Ram: केएस भरत ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपना शतक श्री राम को किया समर्पित, मनाया धनुषबाण उत्सव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, "21 जनवरी 2024 से देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ होने वाले सीके नायडू अंडर-23 मैच के लिए टीम की घोषणा चयन समिति के निर्देश पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा की गई है."
12 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में मुंबई के खिलाफ रणजी में पदार्पण किया था, को उत्तराखंड के खिलाफ सीके नायडू अंडर-23 मैच के लिए भी चुना गया है.
बिहार की टीम हाल ही में दिल्ली के खिलाफ 8 विकेट से मैच हार गई थी और अब वह उत्तराखंड के खिलाफ मैच का रुख अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी। यह मैच देहरादून के महाराणा प्रताप कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा और रविवार से शुरू होगा.
बिहार की पूरी टीम: अंकित राज (कप्तान), आयुष लोहारिका (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, प्रतीक वत्स, आयुष आनंद, आकाश राज, सूरज कश्यप, मयंक कुमार, आदित्य आनंद, अनुज राज, वाशुदेव पीडी सिंह, मोहम्मद शाहिद, चंदन यादव, शशांक उपाध्याय, मोहम्मद आलम, साहिल आनंद, सिद्धार्थ गौतम, गगन कुमार, आशुतोष कुमार, अभिषेक ओझा और आनंद प्रकाश