IND Beat AUS: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया, रिंकू सिंह ने किया शानदार फिनिश

भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 54 रन की दरकार थी. रिंकू सिंह ने आते ही स्टोइनिस पर दो चौकों के साथ अपने तेवर दिखाए जबकि सूर्यकुमार ने अगले ओवर में एलिस पर दो चौकों और एक छक्के के साथ रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया.

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (Photo Credits: Twitter)

विशाखापत्तनम: पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने गुरुवार को यहां जोश इंग्लिस के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक पर पानी फेरते हुए रोमांचक पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई.

ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार की 42 गेंद में चार छक्कों और नौ चौकों से 80 रन की पारी और किशन (39 गेंद में 58 रन, पांच छक्के, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 112 रन की साझेदारी से 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की. रिंकू सिंह 14 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. IND Beat AUS 1st T20 Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में रिंकू सिंह ने छक्का जड़कर दिलाई टीम इंडिया को जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

यह लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के 208 रन के लक्ष्य को हासिल किया था. रविवार को भारत को हराकर एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे इंग्लिस ने इससे पहले तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों से 110 रन की पारी खेली.

उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 208 रन बनाने में सफल रही. इंग्लिस ने सिर्फ 47 गेंद में शतक बनाया जो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है.

भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर एक विकेट) और रवि बिश्नोई (54 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 22 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (21) और रुतुराज गायकवाड़ (00) के विकेट गंवा दिए.

जायसवाल ने मार्कस स्टोइनिस के पहले ओवर में चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर गायकवाड़ रन आउट हो गए. जायसवाल ने तीसरे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर मिड ऑफ पर स्मिथ को कैच दे बैठे.

कप्तान सूर्यकुमार और किशन ने इसके बाद पारी को संभाला. सूर्यकुमार ने जेसन बेहरेनडोर्फ और सीन एबट पर छक्के मारे और फिर नाथन एलिस पर भी दो चौके जड़े. भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 63 रन बनाए. किशन ने भी इसके बाद हाथ खोलते हुए लेग स्पिनर तनवीर संघा की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे.

भारत के रनों का शतक 10वें ओवर में पूरा हुआ. किशन ने नाथन एलिस पर छक्के और तनवीर पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने तनवीर के इसी ओवर में छक्का भी मारा लेकिन अगली गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर शॉर्ट को कैच दे बैठे.

सूर्यकुमार ने भी सीन एबट पर लांग ऑन पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. तिलक वर्मा (12) ने तनवीर पर लगातार दो चौकों के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी आवेर में गेंद को हवा में लहराकर स्टोइनिस को कैच दे बैठे.

भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 54 रन की दरकार थी. रिंकू सिंह ने आते ही स्टोइनिस पर दो चौकों के साथ अपने तेवर दिखाए जबकि सूर्यकुमार ने अगले ओवर में एलिस पर दो चौकों और एक छक्के के साथ रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया.

भारत को अंतिम तीन ओवर में 20 रन की जरूरत थी. सूर्यकुमार इसके बाद बेहरेनडोर्फ की गेंद को हवा में लहरा बैठे और आरोन हार्डी ने मिड ऑन की ओर से पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच लपकाइस ओवर में सिर्फ छह रन बने.

एलिस के अगले ओवर में सात रन बने. रिंकू ने अंतिम ओवर में एबट पर चौका मारा लेकिन अक्षर पटेल (02) गेंदबाज को वापस कैच दे बैठे. अगली गेंद पर रवि बिश्नोई (00) भी रन आउट हुए. भारत को अंतिम दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी. अगली गेंद पर एक रन बना लेकिन अर्शदीप सिंह (00) रन आउट हो गए. रिंकू ने अगली गेंद पर छक्का मारा लेकिन नोबॉल होने के कारण पहले ही भारत की जीत सुनिश्चित हो गई.

इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर अधिक परेशानी नहीं हुई. स्मिथ ने अर्शदीप पर चौके से खाता खोला और फिर दूसरे ओवर में कृष्णा पर भी दो चौके मारे. मैथ्यू शॉर्ट (13) ने भी कृष्णा पर चौके से खाता खोला और फिर अक्षर पटेल पर भी दो चौके मारे.

लेग स्पिनर बिश्नोई ने पांचवें ओवर में अपनी ही गेंद पर स्मिथ का कैच टपकाया लेकिन एक गेंद बाद शॉर्ट को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई. स्मिथ ने इसके बाद इंग्लिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने पावर प्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 40 रन तक पहुंचाया.

इंग्लिस ने आठवें ओवर में कृष्णा को निशाना बनाया और उनके ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 19 रन जुटाए. उन्होंने अगले ओवर में बिश्नोई पर भी छक्का मारा. इंग्लिस ने बिश्नोई पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. उन्होंने इसी ओवर में एक और छक्का तथा एक चौका भी मारा.

इंग्लिस ने 15वें ओवर में भी बिश्नोई पर तीन छक्के मारे. स्मिथ ने भी मुकेश कुमार पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर तेजी से एक रन लेने कोशिश में रन आउट हो गए. स्मिथ मुकेश की गेंद पर शॉट खेलकर रन के लिए दौड़े लेकिन बीच में गिर गए और उनके क्रीज पर पहुंचने से पहले शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े कृष्णा के थ्रो पर गेंदबाज ने स्टंप उखाड़ दिए. उन्होंने 41 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे.

इंग्लिस ने अर्शदीप सिंह के ओवर में चार चौकों के साथ सिर्फ 47 गेंद में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक पूरा किया. इंग्लिस हालांकि अगले ओवर में कृष्णा की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर जायसवाल के हाथों में खेल गए. टिम डेविड (नाबाद 19) ने अर्शदीप पर छक्के के साथ 19वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ vs SL, 1st T20I Match 2024 Mini Battle: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकते हैं मैच का रुख

\