ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्रिकेट से लिया ब्रेक, डी आर्सी शॉर्ट को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कठिनाईयों के कारण श्रीलंका के खिलाफ जारी T20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही उन्होंने इसके समस्या के कारण क्रिकेट से भी कुछ समय तक ब्रेक लेने का निर्णय लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कठिनाईयों के कारण श्रीलंका के खिलाफ जारी T20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही उन्होंने इसके समस्या के कारण क्रिकेट से भी कुछ समय तक ब्रेक लेने का निर्णय लिया है. मैक्सवेल को श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले दो T20 मैचों के लिए 11 खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था. उन्होंने पहले मैच में 27 रनों की तेज पारी भी खेली थी.
उनकी जगह डी आर्सी शॉर्ट को शुक्रवार को होने वाले आखिरी टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने टीम मनोवैज्ञानिक डॉ माइकल लॉयड के हवाले से बताया, "ग्लेन मैक्सवेल अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. नतीजतन वह कुछ समय के लिए खेल से दूर रहेंगे." यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल का इस भारतीय लड़की पर आया दिल, दो साल डेट करने के बाद कर सकते हैं शादी
लॉयड ने कहा, "ग्लेन ने इस मुद्दे को समय पर पहचाना और सेपोर्ट स्टाफ से बातचीत की." मेजबान टीम पहले ही तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.