Glenn Maxwell: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने
Glenn Maxwell (Photo Credits: Twitter)

NZ vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम का न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरा शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन (Wellington) के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के लिए काफी स्पेशल रहा. इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. IND vs ENG 4th Test: रांची में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास

बता दें कि स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का ये 104वां मुकाबला था. इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है.

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. वहीं, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे पायदान पर हैं. डेविड वार्नर ने 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला है. डेविड वॉर्नर इस सीरीज का हिस्सा हैं, ऐसे में डेविड वार्नर के पास भी इस लिस्ट में एरोन फिंच को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल- 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

एरोन फिंच- 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

डेविड वॉर्नर- 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

मैथ्यू वेड- 83 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

एडम जम्पा- 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला

ग्लेन मैक्सवेल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अभी तक काफी शानदार रहा है. अबतक ग्लेन मैक्सवेल ने 103 मैचों में 30.59 की औसत से 2417 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अबतक 5 टी20 शतक भी निकल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई और दूसरा बल्लेबाज 5 शतक नहीं जड़ सका है. इसके अलावा गेंदबाजी में भी ग्लेन मैक्सवेल ने 40 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

मैच का हाल

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 215 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से युवा आलराउंडर रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 68 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिशेल मार्श, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने एक-एक विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा नाबाद 72 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा.