IPL 2019: क्या एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली सही नहीं हैं? गौतम गंभीर ने उठाए सवाल
गौतम गंभीर (Photo Credit-PTI)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का रोमांच अपने चरम सीमा पर है. बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की तो इस सीजन में विराट सेना अपने शुरूआती छवों मैचों में हारकर इस सीजन में अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है. बैंगलोर की टीम को लगातार मिल रही हार के बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आड़े हाथों लेते हुए उनके उपर निशाना साधा है.

जी हां पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली का मुकाबला कोई नहीं कर सकता लेकिन एक कप्तान के तौर पर वो सही नहीं रहे हैं. जी हां टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने एक कॉलम में गंभीर ने कहा कि कोहली को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. गेंदबाजों पर सवाल उठाने की बजाय उन्हें हार की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए. गंभीर ने इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: राजस्थान के खिलाफ मिली जीत से गदगद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने खिलाड़ियों की जमकर की प्रशंसा

आगे उन्होंने कहा कि बैंगलोर ने इस सीजन में एक पूर्ण रूप से तेज गेंदबाज को नहीं खरीदकर बहुत बड़ी गलती की है. गंभीर ने आगे कहा कि अगर उन्हें पता था कि मार्कस स्टोइनिस और नाथन कुल्टर नाइल शुरूआत में उपलब्ध नहीं रहेंगे तो फिर इन खिलाड़ियों को क्यों टीम में शामिल किया गया.

बता दें कि गौतम गंभीर ने इससे पहले भी विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए थे. जी हां कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि लगातार असफलता के बावजूद विराट बैंगलोर के कप्तान बने हुए हैं, इसलिए उन्हें अपने आपको भाग्यशाली समझना चाहिए.