List of Indian Cricket Team Captains in 2022: विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, इस साल भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर

इस साल एक बहुत ही दुर्लभ और अनोखी प्रयोग जो भारतीय क्रिकेट में देखी गयी है, जिसमे अलग-अलग खिलाड़ियों का अलग-अलग द्विपक्षीय सीरीज के लिए कप्तान के रूप में भेजा जाना. भारतीय टीम के कप्तान का नाम हर बार बदली जा गयी है

इस साल एक बहुत ही दुर्लभ और अनोखी प्रयोग जो भारतीय क्रिकेट में देखी गयी  है, जिसमे अलग-अलग खिलाड़ियों का अलग-अलग द्विपक्षीय सीरीज के लिए कप्तान के रूप में भेजा जाना. भारतीय टीम के कप्तान का नाम हर बार बदली गयी है, अगर यही सिलसिला जारी रहा,  इस साल की शुरुआत में, विराट कोहली ने  भारतीय क्रिकेट के  सभी प्रारूपो की  कप्तानी से इस्तीफा दे दिया तब बीसीसीआई ने ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा चुना, पूर्ण रूप से सभी प्रारूप का कप्तान बना दिया गया.

  

लेकिन उनके चोटिल होने और उनके सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के आराम दिए जाने के कारण, बीसीसीआई ने इस साल कई खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है खास बात यह है कि भारतीय टीम के इस साल अब तक सात अलग-अलग कप्तान हो चुके हैं, गिनती कुछ समय के लिए रुकी हुई थी, ये सिलसिला अभी नहीं रुकी है,  केएल राहुल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई. यह भी पढ़ें:  विराट कोहली ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने के लिए ट्रेनिंग किया शुरू

हम उन खिलाड़ियों की सूची पर एक नज़र, जिन्होंने इस साल भारतीय टीम की कप्तानी की 

      कप्तान सिरीज और  कप्तान कप्तान 
विराट कोहली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
K. L. राहुल  भारत और दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय सीरीज और जिम्बाबे दौरा
रोहित शर्मा श्रीलंका और वेस्ट इंडीज टूर  (T20Is, ODIs and Tests) और इंग्लैंड टूर  (T20Is and ODIs)
ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका दौरा  (T20Is)
हार्दिक पंड्या भारत आयरलैंड दौरा  (T20Is)
जसप्रीत बुमराह भारत बनाम इंग्लैंड  5वा  टेस्ट
शिखर धवन भारत का वेस्ट इंडीज दौरा

 

भारत का जिम्बाब्वे दौरा 18 अगस्त से शुरू

इसका मुख्य उदेश्य यह  है कि बीसीसीआई टीम के भीतर एक नेतृत्व समूह तैयार कर रहा है जो जिम्मेदारी ले सकता है और जरूरत पड़ने पर एक कप्तान के तौर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, इसके अलावा, यह प्रशंसकों को अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों में से प्रत्येक में कप्तानी की क्षमता को उजागर करने का मौका दे रही है, इस साल की शुरुआत में हार्दिक पांड्या के  कप्तानी में  गुजरात टाइटंस में  प्रयोग किया था और उन्होंने शानदार काम किया और उनका नेतृत्व किया अपने पहले सीज़न में आईपीएल का ख़िताब। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के लिए भी अनुकरणीय हो सकता है.

Share Now

\