अब्दुल कादिर के निधन पर शोक में डूबा क्रिकेट जगत, खिलाड़ियों ने ट्वीट कर जताया दुख
अब्दुल कादिर (Photo Credits: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) का बीते कल यानि शुक्रवार को लाहौर में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. इस पूर्व लेग स्पिनर के असामयिक निधन से पूरा खेल जगत शोक में है. 63 वर्षीय क्रिकेटर के निधन के पश्चात देश के पूर्व खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने गहरा शोक जताया है.

इन खिलाड़ियों के अलवा उनके हमवतन खिलाड़ी पूर्व कप्तान वसीम अकरम, मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद, पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है, जों इस प्रकार है-

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "...उनसे दो साल पहले मिला था, हमेशा की तरह वो ऊर्जा से भरे थे..एक चैंपियन गेंदबाज, महान इंसान, आपकी कमी हमेशा खलेगी..."

रविचंद्रन अश्विन ने लिखा कि, 'पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के देहांत पर काफी दुखी हूं. उनके परिवार और मित्रों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.'

वीवीएस लक्ष्मण ने टि्वटर पर लिखा, 'अब्दुल कादिर के देहांत का बहुत दुख है. मैं उनके बोलिंग स्टाइल का कायल था. वह सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर में शुमार थे. उनके परिवार, मित्रों और स्नेहीजनों के लिए मेरी संवेदनाएं.'

वहीं क्रिकेट जगत में भगवान नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी अब्दुल कादिर के निधन पर शोक जताया है और उनके साथ खेले गए मैचों को याद किया है.

आकाश चोपड़ा-

हर्षा भोगले-

मोहम्मद कैफ-

मदन लाल-

मोहम्मद आमिर-

सरफराज अहमद-

शोएब अख्तर-

बता दें कि अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 111 पारियों में 236 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 15 बार पांच विकेट और 12 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया. टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन खर्च कर 9 विकेट है.

वहीं वनडे प्रदर्शन की उनकी बात करें तो उन्होंने 104 मैच खेलते हुए 100 पारियों में 132 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट और चार बार चार विकेट लिए हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन खर्च कर पांच विकेट है.