मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के सलामी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अभी वनडे (ODI) टीम का ऐलान होना बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. सबा करीम ने वनडे टीम के लिए दो युवाओं का चुना तय होना बताया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हरभजन सिंह का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं आर अश्विन
सबा करीम ने कहा कि अगर टीम इंडिया को 2023 वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है तो फिर अभी से युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को टीम में मौका देना चाहिए. चयनकर्ताओं को इन खिलाड़ियों को अब ज्यादा मौके देने चाहिए जिससे उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सके. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद ऋतुराज गायकवाड़ एक बैकअप ओपनर हो सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ विजय हजारे ट्रॉफी में युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने जबरजस्त प्रदर्शन किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया और सीएसके को अपने दम पर आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया था. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा भी किया. विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार तीन मैचों में शानदार शतक जड़े. ऐसे में युवा सलामी बल्लेबाज को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 बेहतरीन अर्धशतक शामिल थे. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेली जाएगी.