मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार 36 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर इसको एक बड़ी पारी में बदल नहीं सकें और तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) की गेंद पर अपनी विकेट गवां बैठे. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने श्रेयस अय्यर को एक खास सलाह दी हैं. IND vs SA T20 Series: दूसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
वसीम जाफर का मानना है कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ श्रेयस अय्यर को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाना चाहिए. पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी स्ट्रगल करते दिखाई दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाये थे लेकिन ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.
आईपीएल 2022 में भी श्रेयस अय्यर को तेज गेंदबाजों ने छोटी गेंदों के जरिए काफी परेशान किया था. श्रेयस अय्यर ने तेज गेंदबाजों की 176 गेंदों में 138.06 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाने में कामयाबी हासिल की. इस दौरान अय्यर सात बार आउट भी हुए हैं.
वसीम जाफर ने महसूस किया कि अगर श्रेयस अय्यर को टॉप 4 में बल्लेबाजी करनी है तो उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बाउंड्री हिटिंग में सुधार करने की जरूरत है और अगर उनके पास शॉट होते तो कुछ और रन आ सकते थे. आप जानते हैं कि जब श्रेयस फंस जाते हैं, तो वह विकेट में काफी ज्यादा मूव करते हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ बहुत अधिक चौके या छक्के लगाते हुए नहीं देखेंगे. पहले मुकाबले में उन्होंने शम्सी पर आक्रमण किया था. ये पारी थोड़ी और अच्छी हो सकती थी. अगर वह इस पारी में कुछ और चौके लगाते तो 10-15 रन और बन जाते.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.