Team India के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, कहीं यह बात
2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टीम सेलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हुई थी. मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी. अंबाती रायडू टीम के लिए लगातार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ तब उसमें अंबाती रायडू का नाम नहीं था.
मुंबई: कुछ दिनों में टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव देखने को मिला हैं. सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 2019 वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. पूर्व कोच के मुताबिक एक साथ तीन विकेटकीपर्स का चयन करना गलत निर्णय था. Ind Vs SA Test Series 2021-22: इन धुरंधरों पर लटक रही है तलवार, खुद को नहीं किया साबित तो दक्षिण अफ्रीका दौरा हो सकता है आखिरी
रवि शास्त्री ने एमएस धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक तीनों विकेटकीपर्स का एक साथ चयन करने पर सवाल उठाए और कहा कि इसका कोई तुक ही नहीं बनता था. 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेलेक्शन पर चुप्पी तोड़ते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मैं टीम चयन को लेकर कुछ नहीं कहता हूं लेकिन 2019 वर्ल्ड कप के लिए तीन विकेटकीपर्स के चयन से मैं खुश नहीं था. चयनकर्ताओं को या तो अम्बाती रायडू या फिर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका देना चाहिए था. मैं चयनकर्ताओं के काम में दखल नहीं देता हूं. जब तक कोई मुझसे पूछता नहीं तब तक मैं अपनी राय नहीं देता हूं.
2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टीम सेलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हुई थी. मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी. अंबाती रायडू टीम के लिए लगातार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ तब उसमें अंबाती रायडू का नाम नहीं था. रायडू की जगह आलराउंडर विजय शंकर को टीम शामिल किया गया था. 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था.