टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफ़ान पठान ने हेड कोच Rahul Dravid को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

बता दें कि टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच गुरुवार से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अच्छी शुरुआत करे. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है.

राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने तीन नवंबर को पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप (World Cup) तक दो साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ के अंडर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) पर कब्ज़ा भी कर लिया और अब टेस्ट सीरीज (Test Series) की बारी हैं. IND vs NZ Test Series 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह जिम्मेदारी दी गई है. राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफ़ान पठान ने बड़ा बयान दिया हैं. पठान के अनुसार टीम मैनेजमेंट में बदलाव से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेल चुके इरफ़ान पठान ने कहा कि किस तरह राहुल द्रविड़ चीजों को ज्यादा बदलने में भरोसा नहीं रखते हैं. पठान ने कहा कि यह राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी एक नई शुरूआत करेगी. राहुल द्रविड़ एक ऐसे इंसान हैं जो सिस्टम के हिसाब से ही चलना पसंद करते हैं. वह सिस्टम में ज्यादा बदलाव पसंद नहीं करते हैं. द्रविड़ के आने से टीम में युवा खिलाड़ियों को भी उतनी ही महत्व दिया जाएगा, जितना एक सीनियर खिलाड़ी को मिलती है.

राहुल द्रविड़ के पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को उनसे भारतीय टीम को अगले स्तर पर ले जाने की उम्मीद है. गांगुली ने कहा, ‘‘राहुल का खिलाड़ी के तौर पर करियर शानदार रहा है और वह खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वह एनसीए के प्रमुख के तौर पर भी भारतीय क्रिकेट की सेवा कर चुके हैं. ’’

बता दें कि टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच गुरुवार से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अच्छी शुरुआत करे. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है.

विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

Share Now

\