BREAKING: श्रीलंका के पूर्व कप्तान की गोली मारकर हत्या, परिवार के साथ थे तब हमलावर ने किया अटैक
हमलावर ने निरोशन के छोटे बच्चों के सामने भी कोई दया नहीं दिखाई और उन पर गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौत हो गई.
Dhammika Niroshana Shot Dead: श्रीलंका दौरे पर जल्द ही भारत को 3-3 T20 और ODI सीरीज खेलनी है. लेकिन इस खुशी के मौके पर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर, धम्मिका निरोशन, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में श्रीलंका की कप्तानी की थी, की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, 16 जुलाई, 2024 की रात अंबलंगोड़ा के कांडेवाट्टे इलाके में धम्मिका निरोशन के घर पर अज्ञात हमलावर ने उन पर हमला किया. इस दौरान, 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की गोली लगने से मौत हो गई. क्रिकेट जगत में निरोशन को 'जोंटी' के नाम से जाना जाता था.
घटना के समय निरोशन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में मौजूद थे. हमलावर ने निरोशन के छोटे बच्चों के सामने भी कोई दया नहीं दिखाई और उन पर गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौत हो गई. यह घटना क्रिकेट समुदाय के साथ-साथ श्रीलंकाई क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ा गई है.
निरोशन की हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. अपराध करने के बाद आरोपी फरार है. अंबलंगोड़ा पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
2000 में निरोशन ने सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद, उन्होंने लगभग 2 साल तक श्रीलंका के लिए अंडर-19 स्तर पर टेस्ट और ODI मैचों में हिस्सा लिया. खास बात यह थी कि उस दौरान उन्हें 10 मैचों में टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला.
धम्मिका निरोशन एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे. 2002 के अंडर-19 विश्व कप में, उन्होंने अपनी टीम के लिए 5 पारियों में 7 विकेट लिए, उनका औसत 19.28 का रहा. अपने क्रिकेट करियर में, उन्हें कुल 12 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का मौका मिला. जहाँ उन्होंने 19 विकेट लिए. वहीं, उन्हें लिस्ट ए में 5 सफलताएँ मिली.
धम्मिका निरोशन का निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी मौत से सभी दुखी हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले.