England दौरे पर बायो-बबल तोड़ने वाले खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतरा श्रीलंका का पूर्व कप्तान, कहीं ये बड़ी बातें
श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) दौरे पर श्रीलंका (Sri Lanka) के तीन खिलाड़ियों ने बायो-बबल (Bio-Bubble) के नियमों का उलंधन करते पाए गए थे. जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों को बायो-बबल तोड़ने की बड़ी सजा मिली है और उन्हें इंग्लैंड दौरे से तुरंत घर लौटने को कह दिया गया. कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), दानुष्का गुणातिलका (Danushka Gunatilaka) और निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) ने टीम के बायो-बबल को तोड़ा था, जिससे श्रीलंकाई फैंस भी निराश हुए क्योंकि तीनों ही खिलाड़ी टीम के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में शुमार हैं. Sri Lanka के इन 3 खिलाड़ियों को बोर्ड ने सुनाई बड़ी सज़ा, बायो-बबल तोड़ने का आरोप

बता दें कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी इस पर नाखुशी जाहिर की है. उन्हें लगता है कि श्रीलंका लौटने पर खिलाड़ियों को अपराधियों की तरह दिखाने के बजाय उन्हें पर्याप्त समर्थन मिलना चाहिए. संगकारा ने कहा कि खिलाड़ियों को इस मामले पर परामर्श दिया जाना चाहिए और उन्हें इससे उबरने में मदद करनी चाहिए.

संगकारा ने आगे कहा कि तीनों ही खिलाड़ी बहुत सीनियर हैं, एक उप-कप्तान भी है. इस मामले की अच्छे से जांच होगी लेकिन मुझे उम्मीद है कि ना केवल क्रिकेटरों के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में भी उन्हें बेहतर बनाने के लिए समर्थन और परामर्श उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि वे वास्तव में मैदान पर और बाहर सकारात्मक जीवन शैली पर अपना ध्यान केंद्रित लगा सकें.

टी20 सीरीज की बात करें तो श्रीलंका को तीन मैचों में इंग्लैंड ने हरा दिया. यह हार सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी लगातार पांचवीं हार है. इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जेसन रॉय जैसे कई नियमित खिलाड़ी नहीं थे, फिर भी श्रीलंकाई टीम मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.

बता दें कि श्रीलंका इस समय क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं. श्रीलंका के नाम सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ हैं.