मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने टीम इंडिया (Team India) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. डीविलियर्स ने कहा है कि भारत में किसी भी खिलाड़ी को अपनी नेशनल टीम की तरफ से खेलते के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन करना पड़ता है. डीविलियर्स के अनुसार अगर उनका जन्म भारत में हुआ होता तो वो शायद टीम इंडिया की तरफ से कभी नहीं खेल पाते. एबी डिविलियर्स ने नवंबर 2021 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया. AB de Villiers: अब टी20 में भी नहीं दिखेगा इनके बल्ले का जादू, क्रिकेट को कहा अलविदा
एबी डीविलियर्स जितना दक्षिण अफ्रीका में फेमस हैं शायद उससे ज्यादा उनकी लोकप्रियता भारत में है. एबी डीविलियर्स जब भी भारत में कोई भी मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरते थे तो दर्शक डीविलियर्स को सपोर्ट करती थी. आईपीएल में एबी डीविलियर्स कई सालों तक आरसीबी के लिए भी खेले और इसी वजह से आरसीबी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा रही. भारत में डीविलियर्स को काफी प्यार और सम्मान भी मिलता है.
डीविलियर्स ने कहा कि अगर उनका जन्म भारत में होता तो शायद टीम इंडिया के लिए वो कभी ना खेल पाते. टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए आपको काफी स्पेशल खिलाडी बनना पड़ेगा. इंडिया में बड़ा होना काफी दिलचस्प होता. शायद मैं इंडिया के लिए कभी ना खेल पाता. टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल होता है.
आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 2011 से खेलना शुरू किया और पुरे 11 सीजन आरसीबी के लिए खेले. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने 156 मैच खेले,जिसमें उनके बल्ले से 4491 रन निकले. कोहली के बाद एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स छठे नंबर पर शामिल हैं.
एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए कई सीजन तक जबरदस्त प्रदर्शन किया और कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी शानदार थी. आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. डिविलियर्स पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अबतक कुल 184 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5162 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में एबी डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 133 नाबाद है.