पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने युवा तेज गेंदबाज Harshal Patel को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया हैं. टी20 सीरीज (T20 Series) में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने शानदार गेंदबाजी की. हर्षल पटेल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं. हर्षल ने लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम में जगह बना ली और लगातार अच्छी गेंदबाजी करते आ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने हर्षल पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs WI 3rd T20: तीसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली-ऋषभ पंत हुए बाहर

हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से लगातार दिखाया है कि स्लोवर गेंद उनकी ताकत है और साथ ही उनके पास सटीक यॉर्कर डालने में भी माहीर है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने हर्षल की इसी ताकत पर बात की है. बट ने कहा कि हर्षल पटेल जिस तरह गति में मिश्रण करते हैं वह शानदार है. दूसरे टी20 में उन्होंने बढ़िया यॉर्कर फेंके थे. यदि वह ऐसी ही गेंदबाजी करते रहे, तो उनका भविष्य शानदार है. यदि वह ऐसा प्रदर्शन करेंगे तो आईपीएल में लगातार खेलना जारी रखेंगे. वह टीम इंडिया के लिए भी खेलने लगे हैं.

दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर शानदार 186 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और नाबाद 52 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने ज्यादा तीन विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 178 रन ही बना सकीं. वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहर और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया हैं. इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं.