पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें
इमरान खान और विराट कोहली (Photo Credit- facebook getty images)

कराची:  पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Kadir) ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) के बीच उन्हें काफी समानतायें नजर आ रही है. कादिर ने मंगलवार की रात एक टीवी शो पर कहा, "यदि विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं तो मैं कह सकता हूं कि वह इमरान की तरह है.

इमरान भी अपनी मिसाल पेश करता था ताकि दूसरे उसके नक्शे कदम पर चले." उन्होंने कहा, "मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा लेकिन कोहली में भी मोर्चे से अगुवाई करने की क्षमता है."उन्होंने कहा, "कोहली भी जिम्मेदारी लेता है और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करता है ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें."

यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करना मेरी जल्दबाजी थी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने मानी अपनी भूल

इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचडर्स और इमरान से की थी . कादिर ने कहा, "इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेता था. कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचा है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वह मोर्चे से अगुवाई करता है."