आईपीएल (IPL) के पूर्व कमिश्नर व मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देश से फरार चल रहे ललित मोदी (Lalit Modi) की पत्नी मीनल का सोमवार को लंदन में निधन हो गया. बता दें कि 64 वर्षीय मीनल (Minal) काफी लंबे से बीमार चल रही थी. इसकी जानकारी खुद पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने ट्विटर पर ट्विट करके दी है. ललित मोदी ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्विट करते हुए अपना दुख शेयर किया है. ललित मोदी का परिवार इन दिनों लंदन में रह रहा है. ज्ञात हो कि आईपीएल में गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में ललित मोदी को देश में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.
पूर्व आईपीएल (IPL) कमिश्नर ललित मोदी ने ट्विटर पर ट्विट में लिखा मेरी लाइफ आखिरकार तुम अनंत यात्रा पर चली गई. मुझे पूरा विश्वास है कि तुम ऊपर से हमें देख रही होगी.बीसीसीआई (BCCI) ने ललित मोदी को आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में 2010 से बैन कर रखा है. तभी से आईपीएल का यह पूर्व कमिश्नर लंदन में रह रहा है लेकिन बीसीसीआई से उसका 'नाता' अभी पूरी तरह टूटा नहीं है.
But my love it will be tough. But you have taught us to be tough. I love you with all my heart and ....😢😢😢💔😢😢😢 #minalmodi 09-06-1954 - 10-12-2018 😢 rest in peace now my jaan pic.twitter.com/sBYMkXkaqK
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) December 10, 2018
हम आपको बता दें कि ललित मोदी के खिलाफ भारत में कई आरोप हैं. जिनमें सबसे गंभीर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकारों के ट्रांसफर के दौरान 125 करोड़ रुपये के घोटाले का है. आरोपों की परवाह किए बिना ललित मोदी प्रवर्तन निदेशालय को "जोकर" बताते हुए कहते हैं कि ईडी ने अभी तक उनके खिलाफ औपचारिक तौर पर आरोप तय नहीं किए हैं.