IPL 2023: पूर्व भारतीय अनिल कुंबले ने कहा, आईपीएल के इस सत्र में 200 प्लस से ज्यादा के स्कोर बनने के पीछे इम्पैक्ट खिलाड़ी बड़ा कारण

कोलकाता ने अपनी गेंदबाजी पारी में सुयश शर्मा का इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर इस्तेमाल किया है जबकि लखनऊ और राजस्थान ने अमित मिश्रा और एडम जम्पा का इस्तेमाल किया है. इस रणनीति ने कुंबले का ध्यान आकर्षित किया है.

Anil Kumble (PHOTO CREDIT:Twitter)

आईपीएल के इस सत्र में 38 मैच हो चुके हैं जिसमें 200 से ऊपर के कुल 20 स्कोर बने हैं. इस सत्र में यह 200 प्लस स्कोर का नया रिकॉर्ड है और इसने 2022 में 18 ऐसे स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल 2023 में स्कोरिंग दर 8.91 है जबकि 2018 में यह 8.64 और 2022 में 8.54 थी. इसके अलावा सात ऐसे मौके भी आये हैं जब दोनों टीमों ने एक ही मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है जो एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक . 2022 में ऐसा पांच बार हुआ था. यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा कल का पहला मुकाबला, मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, मिनी बैटल, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स

200 प्लस के स्कोर और रन रेट में तेजी के पीछे आखिर क्या कारण है. लीजेंड भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने इसके पीछे इम्पैक्ट प्लेयर का कारण बताया है.

उन्होंने कहा, "टीमें अभी नियम को समझ रही हैं लेकिन इसने अपना प्रभाव छोड़ा है. आप इस सत्र में 200 से ज्यादा के कई स्कोर देख सकते हैं। मेरी नजर में इसके पीछे अंतिम एकादश में लाने के लिए अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज लाना एक कारण हो सकता है."

कुंबले ने कहा, "इसका मतलब है कि आपकी टीम में एक परफेक्ट आलराउंडर है। पहले अधिकतर टीमों के साथ एक या डेढ़ आल राउंडर होते थे और कई चुनौतियां होती थीं लेकिन इस सत्र में हर टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी का इस्तेमाल कर इस जगह को भर सकती हैं."

जियोसिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ कुंबले ने एक चुनिंदा वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, "मेरे दृष्टिकोण में

लोग अब भी इस नियम को समझ रहे हैं और एकादश चुनने से पहले इम्पैक्ट खिलाड़ी पर ज्यादा ध्यान लगा रहे हैं. कुछ टीमों ने इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम का इस्तेमाल अच्छी तरह सीख लिया है लेकिन इस सत्र में 200 प्लस के ज्यादा स्कोर बनना इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम के कारण है."

इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम के कारण इस सत्र में रनों में तेजी आयी है और इसने स्पिनरों को भी फायदा पहुंचाया है। आईपीएल 2023 में अब तक स्पिनर 192 विकेट ले चुके हैं जो एक सत्र में सर्वाधिक है.

गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स ने कई अवसरों पर दो लेग स्पिनरों का एक साथ इस्तेमाल किया है.

कोलकाता ने अपनी गेंदबाजी पारी में सुयश शर्मा का इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर इस्तेमाल किया है जबकि लखनऊ और राजस्थान ने अमित मिश्रा और एडम जम्पा का इस्तेमाल किया है. इस रणनीति ने कुंबले का ध्यान आकर्षित किया है.

कुंबले ने कहा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन क्या चाहता है और इम्पैक्ट प्लेयर नियम का कैसे इस्तेमाल करना चाहता है. कौन सा खिलाड़ी किस टीम के खिलाफ फिट बैठेगा. इसलिए मैं एक अतिरिक्त लेग स्पिनर (इम्पैक्ट प्लेयर के जरिये) का इस्तेमाल करना चाहूंगा क्योंकि मेरा पक्ष लेग स्पिन के प्रति है."

Share Now

\