आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का बड़ा खुलासा, कहा- इस चीज ने पत्नी को किया परेशान

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin-langer) ने खुलासा किया है कि उनके काम के पहले छह महीने इतने तनावपूर्ण थे कि विराट कोहली की भारतीय टीम जब यहां पहली टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के करीब थी तो उनकी पत्नी स्यू रोने लगी थी

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Photo Credits Getty )

सिडनी: आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin langer) ने खुलासा किया है कि उनके काम के पहले छह महीने इतने तनावपूर्ण थे कि विराट कोहली की भारतीय टीम जब यहां पहली टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के करीब थी तो उनकी पत्नी स्यू रोने लगी थी एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पूर्व लैंगर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम की पिछले साल जिम्मेदारी संभालने का उन पर असर पड़ा विशेषकर यहां भारत के खिलाफ ड्रा हुए चौथे टेस्ट के दौरान.

लैंगर ने कहा, ‘‘मैं अपनी पत्नी को तब से जानता हूं जब मैं 14 बरस का था और वह मेरे बारे में सब कुछ जानती है। उस दिन वे जा रहे थे और सुबह आठ बजे हम नाश्ता कर रहे थे और मेरी पत्नी ने बेटियों के सामने ही टेबल पर रोना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूछा कि यह क्या हो रहा है, मैंने अपनी पत्नी को कभी रोते हुए नहीं देखा था. उसने कहा ‘यहां जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं है, आपके साथ जो हो रहा है वह मुझे पसंद नहीं, यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच को लेकर आयी यह बड़ी खबर, जानिए जस्टिन लैंगर ने क्या कहा

आगे उन्होंने कहा कि इसका हम पर जो असर हो रहा वह मुझे पसंद नहीं, लोगों का बर्ताव अच्छा नहीं था, लोग तुम्हारे और टीम और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बारे में काफी कुछ कह रहे थे’. यह मेरे लिए आंखे खोलने वाला लम्हा था, इससे मेरा परिवार प्रभावित हो रहा था.’’ भारत ने टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला दोनों 2-1 के समान अंतर से जीती थी. लैंगर का साथ ही मानना है कि आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट भविष्य पर एक पत्रकार के साथ तनावपूर्ण बहस एक अन्य घटना है जिससे उन्हें लगा कि काम का दबाव काफी अधिक है.

Share Now

\