Fastest Triple Hundreds In Test Cricket: इन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया कोहराम, जड़ें सबसे तेज तीहरा शतक; लिस्ट में भारतीय भी शामिल

यह हैरी ब्रूक के करियर का पहला तिहरा शतक है. हैरी ब्रूक की विस्फोटक पारी की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823 रन घोषित कर दी. अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ 400 से अधिक रनों की बेहतरीन साझेदारी भी निभाई.

वीरेंद्र सहवाग और हैरी ब्रूक (Photo Credits: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4 Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच 7 अक्टूबर से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है.

यह हैरी ब्रूक के करियर का पहला तिहरा शतक है. हैरी ब्रूक की विस्फोटक पारी की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823 रन घोषित कर दी. अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ 400 से अधिक रनों की बेहतरीन साझेदारी भी निभाई. Highest Runs In Test Cricket By a Team: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को ठोक दिए 800 से ज्यादा रन, जानें किस टीम ने टेस्ट में बनाए है सर्वाधिक रन

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक

ओवर ऑल देखें तो यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है. वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंदों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 300 रन पूरे किए थे. यह मुकाबला चेन्नई में 2008-09 में खेला गया था.

वीरेंद्र सहवाग और हैरी ब्रूक के बाद इन बल्लेबाजों ने जड़ा सबसे तेज तीसरा शतक

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और हैरी ब्रूक के बाद इस खास लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का नाम आता है. मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003-04 में 362 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग का एक बार फिर नाम आता है. वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 364 गेंदों में तीहरा शतक जड़ा था.

सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

278 गेंद - वीरेंद्र सहवाग (भारत)

310 गेंद - हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

362 गेंद - मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

364 गेंद - वीरेंद्र सहवाग (भारत)

381 गेंद - करुण नायर (भारत)

389 - डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

393 गेंद - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

317 रन बनाकर आउट हुए हैरी ब्रूक

पाकिस्तान के मुल्तान में इंग्लैंड के विस्फोटक हैरी ब्रूक की शानदार पारी पर सईम अय्यूब ने ब्रेक लगाई है. आउट होने से पहले हैरी ब्रूक 322 गेंदों में 98.45 की औसत से 317 रन बनाए. इस दौरान हैरी ब्रूक के बल्ले से 29 चौके और 3 छक्के भी निकले.

Share Now

\