वर्ल्ड कप 2011 के बाद इस दिग्गज अफ्रीकी खिलाड़ी और उसकी पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान मारने की धमकी मिली थी. विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 222 रनों के लक्ष्य के बावूजद दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

जोहान्सबर्ग, 18 मई: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान मारने की धमकी मिली थी. विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 222 रनों के लक्ष्य के बावूजद दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस समय अपने करियर का मात्र 10 वां मैच खेल रहे डुप्लेसिस उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब दक्षिण अफ्रीका 121 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुका था. उस समय एबी डीविलिर्य 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और डुप्लेसिस उनका साथ देने आए थे. हालांकि डीविलियर्स रन आउट हो गए थे.

डुप्लेसिस ने क्रिकइंफो से कहा, " उस मैच में हार के बाद मुझे मौत की धमकियां मिल रही थीं. मेरी पत्नी को मौत की धमकियां मिल रही थीं. हमने सोशल मीडिया चलाया तो यहां हम पर खूब हमले हो रहे थे. ये बेहद निजी हो चुके थे."

यह भी पढ़ें- India Tour of England 2021: मैच से पहले सख्त पाबंदी, 24 दिनों के लिए क्वारंटीन रहेंगे भारतीय खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा, " तब वहां ऐसी आपत्तिजनक बातें हमें कही गईं, जिसका मैं यहां जिक्र नहीं कर सकता. इस घटना से लोगों के प्रति आप अंतमुर्खी बन जाते हैं. टीम के सभी खिलाड़ी ऐसी ही चीजों का सामना कर रहे थे, जिसने हमें हमारा दायरा सीमित रखने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद से मैं अपना दायरा बहुत छोटा और सीमित रखता हूं." डुप्लेसिस 2016 से 2021 तक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रह चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\