नई दिल्ली. आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) शुरू होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) और उनके सहयोगी स्टाफ को करार खत्म होने के बावजूद 45 दिन का विस्तार मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) सख्त रवैया अपनाने के मूड में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक अहम सदस्य की टीम से छुट्टी हो सकती है. टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद भारतीय फैंस ने टीम और उसके मैनेजमेंट पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रन से हार मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम (Indian Team) और कोचिंग स्टाफ की काफी आलोचना की जा रही थी. हालांकि मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद 45 और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन इन सभी में एक कोच के प्रदर्शन पर पैनी नजर रखी जा रही है. यह भी पढ़े-India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया
सूत्रों से पता चला है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में मौजूद कुछ समूह ने सहायक कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि संजय को ओर बेहतर काम करना चाहिए था.
बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट में टीम मैनेजर सुनील सुब्रह्मण्यम की भूमिका को लेकर भी नाराज है. इसके अनुसार, सुनील का प्राथमिक काम अपने दोस्तों के लिए टिकट और पास का इंतजाम करने का ही रह गया था, जबकि उनकी मुख्य जिम्मेदारी उनके लिए प्राथमिकता में ही नहीं थी.