ENG(W) vs IND(W) 3rd ODI 2021: तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही टीम इंडिया की प्रशंसा
इंग्लैंड और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे एवं आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को चार विकेट से अपने नाम कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर ही प्राप्त कर लिया.
लंदन, 3 जुलाई: इंग्लैंड और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे एवं आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज को 1-2 से समाप्त किया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 75 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. राज ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 86 गेंदों का सामना करते हुए शानदार आठ चौके लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की मिली इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग खुब बधाई दे रहे हैं, जो इस प्रकार है-
बधाई हो टीम इंडिया:
मिताली राज की हो रही है प्रशंसा:
वेल प्लेड कैप्टन:
बता दें कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए मिताली राज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया है. मिताली ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 58वां अर्धशतक लगाया है.