Eng A-W Beats Ind A: इंग्लैंड महिला ए टीम ने भारत को तीन विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती

इस्सी वोंग के हरफनमौला खेल से इंग्लैंड महिला ए ने रविवार को यहां भारत को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.

श्रेयांका पाटिल ( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Eng A-W Beats Ind A T20 Series 2023: मुंबई, तीन दिसंबर इस्सी वोंग के हरफनमौला खेल से इंग्लैंड महिला ए ने रविवार को यहां भारत को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. वोंग ने 18 रन देकर दो विकेट लेने के बाद कम स्कोर वाले मैच में 30 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत ए ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 19.2 ओवर में 101 रन बनाये. इंग्लैंड ए महिला टीम ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: 41 साल की हुई मिताली राज, पूर्व कप्तान के जन्मदिन पर बीसीसीआई, समेत फैंस ने दीं शुभकामनाएं, देखें Tweets

मीनू मणि की अगुवाई वाली टीम ने 16वें ओवर में 81 रन तक इंग्लैंड महिला ए के आठ विकेट चटका लिये थे लेकिन विजयी चौका जड़ने वाली वोंग ने क्रिस्टी गोर्डन (नौ गेंद में नाबाद 10 रन) के साथ नौवें विकेट के लिए 23 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी.

वोंग ने इससे पहले श्रृंखला के दूसरे मैच में भी 15 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम को छह विकेट से जीत दिलाई थी. भारत ने पहला मैच तीन रन से जीता था. इंग्लैंड के लिए कप्तान हॉली आर्मिताज ने 28 गेंद में 27 रन जबकि सेरेन स्माले ने 18 रन का योगदान दिया. भारत के लिए श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 13 और मिन्नू ने चार ओवर में 24 रन देकर दो-दो विकेट लिये.

इससे पहले भारतीय बल्लेबाज निर्णायक मुकाबले में दमखम नहीं दिखा सकीं. विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री (16 गेंद में 21), दिशा कसाट (25 गेंद में 20 रन) और मोनिका पटेल (10 गेंद में 11 रन) ही दहाई के आंकड़े पर पहुंच सकीं। टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रहीं. इंग्लैंड के लिए वोंग के अलावा गोर्डन, मैडी विलियर्स और लौरेन फाइलर ने दो-दो विकेट लिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\