![England vs West Indies, ICC Cricket World Cup 2019 Southampton Weather and Pitch Report: साउथेम्प्टन में बारिश होने की संभावना, पिच गीली होने के वजह से गेदबाजों को मिल सकती है मदद England vs West Indies, ICC Cricket World Cup 2019 Southampton Weather and Pitch Report: साउथेम्प्टन में बारिश होने की संभावना, पिच गीली होने के वजह से गेदबाजों को मिल सकती है मदद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/06/02-380x214.jpg)
ENG vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मैच में आज साउथेम्प्टन (Southampton) के हैंपशायर बाउल (Hampshire Bowl) स्टेडियम में मेजबान टीम इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज के साथ है. मेजबान टीम इंग्लैंड ने अभी तक मौजूदा विश्व कप में तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच में उन्हें पाकिस्तान ने हराया है, वहीं वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन अगले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं अगर आज के मैच में साउथेम्प्टन की बात करें तो मौसम और पिच का मिजाज की कुछ तरह से हो सकता है-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच के दौरान सॉउथैम्प्टम में बारिश की प्रबल संभावना दिख रही है. मैच के दौरान अगर लगातार बारिश होती रही तो इस वर्ल्ड कप में यह पांचवां ऐसा मुकाबला होगा जो रद्द हो सकता है.
पिच का कैसा रहेगा का हाल:
साउथेम्प्टन (Southampton) के हैंपशायर बाउल (Hampshire Bowl) स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन बारिश की संभावना के चलते यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरूआती मदद मिल सकती है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल.