England vs West Indies 1st T20 2019: मार्लोन सैमुअल्स को पछाड़ क्रिस गेल बने T20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल (Photo Credits: Getty Images)

England vs West Indies 1st T20 2019: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है. जी हां इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 39 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि वनडे सीरीज वेस्टइंडीज जीत नहीं पाई और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. गेल ने वनडे सीरीज के दौरान पूर्व कैरिबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के बाद वनडे क्रिकेट में 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बने. वहीं इस सीरीज में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले T20 मैच में क्रिस गेल ने अपने पारी का 12वां रन लेते ही वेस्टइंडीज के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स (Marlon Samuels) (1611) के नाम था, लेकिन गेल ने 12 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गेल के नाम अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1622 रन हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- West Indies vs England 4th ODI 2019: क्रिस गेल ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

बता दें कि आज सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराते हुए इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को 68 रनों की उम्दा पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच 'चुना गया.