England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल यानी 6 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभालते हुए नजर आएंगे और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) करेंगे. England vs Sri Lanka, Head To Head Record In Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
तीसरे और आखिरी के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर कर दिया हैं. इंग्लैंड ने युवा जोश हल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जोश हल इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. जोश हल को मैथ्यू पोट्स की जगह टीम में चुना गया है. पहले 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब इंग्लैंड की टीम का निगाहें क्लीन स्वीप करने का है. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने मैथ्यू पॉट्स को बाहर कर दिया है. मैथ्यू पॉट्स ने दूसरे टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे.
मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज को जो रूट ने पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे. पिछले 10 टेस्ट में जो रूट ने 60.06 की बेहतरीन औसत के साथ 961 रन बनाए हैं. ऐसे में जो रूट पर नजरें रहने वाली हैं. दूसरी तरफ, दिमुथ करुणारत्ने ने भी पिछले 10 मैचों में 52.94 की औसत से 900 रन बनाए हैं. इसके अलावा शोएब बशीर ने पिछले 7 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं गस एटकिंसन के नाम पिछले 5 मैच में 33 विकेट लिए हैं.
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था. दूसरे मैच में उन्होंने 190 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और अब उसका लक्ष्य एशियाई टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करना होगा. तीसरा टेस्ट श्रीलंका के 2024 के इंग्लैंड दौरे का भी समापन करेगा जिसमें केवल 3 टेस्ट शामिल थे.
पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को जोरदार टक्कर दी थी. हालांकि, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका कुछ खास नहीं कर पाई और एकतरफा मुकाबला गवां दी. अब तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी. श्रीलंका की टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
श्रीलंका की संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो और मिलन प्रियनाथ रथनायके.