England vs Sri Lanka, Head To Head Record In Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल यानी 6 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभालते हुए नजर आएंगे और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) करेंगे. England vs Sri Lanka, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: लंदन में इंग्लैंड के हाथों क्लीन स्लीव होने से बचना चाहेगी श्रीलंका, यहां देखें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

तीसरे और आखिरी के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर कर दिया हैं. इंग्लैंड ने युवा जोश हल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जोश हल इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. जोश हल को मैथ्यू पोट्स की जगह टीम में चुना गया है. पहले 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुके हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 190 रनों से अपने नाम किया था.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 38 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 19 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका की टीम महज 8 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच जीते हैं और 9 टेस्ट में हार का सामना किया है. इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में उतरकर इंग्लैंड के पास श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल इंग्लैंड की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. इंग्लैंड ने अभी तक 15 मैच ही खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 8 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम सातवें पायदान पर है. श्रीलंका ने अब तक 6 टेस्ट खेल लिए हैं. इस दौरान श्रीलंका ने 2 मैच जीते और 4 गंवाए हैं. अभी श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट और खेले जाने हैं. जिसमें जीत हासिल कर दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी.

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन,जोश हल, ओली स्टोन और शोएब बशीर.