England vs Sri Lanka, 3rd Test Day 3 Scorecard: श्रीलंका के गेंदबाजों ने मचाई तबाही, इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 156 रनों पर सिमटी, जीत के लिए मिला 219 रन का लक्ष्य; यहां देखें स्कोरकार्ड

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 45 रन जोड़े. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कप्तान ओली पोप ने सबसे ज्यादा 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में ओली पोप ने दो छक्के और 19 चौके जड़े.

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 6 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभाल रहे हैं और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) कर रहे हैं. England vs Sri Lanka, 3rd Test Day 3 Rain Stops Play: बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल रूका, इंग्लैंड ने 97 रनों की बनाई बढ़त

तीसरे दिन का खेल जारी हैं. तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने 34 ओवरों में महज 156 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका को जीत के लिए 219 रनों की जरूरत हैं. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 67 रनों की तूफानी पारी खेली. जेमी स्मिथ के अलावा डैनियल लॉरेंस ने 35 रन बनाए. जेमी स्मिथ और डैनियल लॉरेंस के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. तीसरे दिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. लाहिरू कुमारा के अलावा विश्व फर्नांडो को तीन विकेट मिले.

यहां देखें इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 45 रन जोड़े. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कप्तान ओली पोप ने सबसे ज्यादा 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में ओली पोप ने दो छक्के और 19 चौके जड़े.

पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 69.1 ओवरों में 325 रन बनाकर सिमट गई. ओली पोप के अलावा बेन डकेट ने 86 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से मिलन प्रियनाथ रथनायके ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मिलन प्रियनाथ रथनायके के अलावा लाहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट चटकाए.

पहली पारी में श्रीलंका की टीम 61.2 ओवरों में 263 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली. धनंजय डी सिल्वा के अलावा कामिंदु मेंडिस 64 और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी 64 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से ऑली स्टोन और जोश हल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. ऑली स्टोन और जोश हल के अलावा क्रिस वोक्स ने दो विकेट अपने नाम किए.

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Scorecard: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दूसरे दिन हो रहा हैं रोमांचक मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

How To Watch ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Live Streaming: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज होगा धाकड़ आगाज, यहां जानें भारत में कहां और कैसे देखें टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Streaming: पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Match Preview: दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\