England vs Sri Lanka, 3rd Test Day 2 Scorecard: इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमटी, कप्तान ओली पोप ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 6 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभाल रहे हैं और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) कर रहे हैं. England vs Sri Lanka 3rd Test 2024 Day 2 Live Streaming: दूसरे दिन इंग्लैंड की नजरें बड़ी बढ़त पर, तो जल्दी समेटना चाहेगा श्रीलंका, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

दूसरे दिन का खेल जारी हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 44.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे. टॉस गवांने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 45 रन जोड़े. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कप्तान ओली पोप ने सबसे ज्यादा 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में ओली पोप ने दो छक्के और 19 चौके जड़े.

पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 69.1 ओवरों में 325 रन बनाकर सिमट गई. ओली पोप के अलावा बेन डकेट ने 86 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से मिलन प्रियनाथ रथनायके ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मिलन प्रियनाथ रथनायके के अलावा लाहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट चटकाए.

यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:

तीसरे और आखिरी के लिए इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर कर दिया था. इंग्लैंड ने युवा जोश हल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.