England vs Sri Lanka, 2nd Test: क्या जो रूट जल्द ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड? इतिहास रचने से महज इतने रन दूर
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 53 रन बना लिए थे. श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 430 रनों की जरूरत हैं. मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 54.3 ओवरों 251 रन बनाकर सिमट गई.
England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 29 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) के हाथों में हैं, जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) संभाल रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. England vs Sri Lanka, 2nd Test: जो रूट ने जड़ा शतकों का अर्धशतक, दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 53 रन बना लिए थे. श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 430 रनों की जरूरत हैं. मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 54.3 ओवरों 251 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 103 रनों की शानदार पारी खेली. जो रूट ने 111 गेंदों पर 10 चौके की मदद से शतक जड़ा.
श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरी पारी में शतक जड़कर जो रूट ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहली पारी में शतक बनाने के बाद दूसरी पारी में जो रूट ने 103 रनों की शानदार पारी खेली. पिछले कुछ सालों में जो रूट जिस तूफानी अंदाज में रन बना रहे है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो जो रूट अगले कुछ सालों में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले जो रूट अब सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने का मन बना लिए हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं. जो रूट को अगर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उन्हें 17 शतक और जड़ने होंगे. डेब्यू के बाद से साल 2021 तक जो रूट ने 117 पारियों में महज 17 शतक ही लगा पाए थे, लेकिन साल 2021 से 2024 के बीच 4 साल से भी कम समय में जो रूट ने केवल 88 पारी खेलते हुए 17 शतक ठोक दिए हैं.
सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड पर नजर
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अब तक 145 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान जो रूट ने 265 पारियों में 50.93 के औसत से 12377 रन बनाए हैं. इस बीच जो रूट के बल्ले से कुल 34 शतक निकल चुके है. दूसरी तरफ, सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 329 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15921 रन बनाए हैं. जो रूट को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब महज 3544 रनों की दरकार है.