लंदन, 4 जुलाई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की नजर अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर टिकी हुई है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत चार अगस्त से होगी. टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले टीम इंडिया अपने बेड़े को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने टीम से बाहर चल रहे 29 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बांगर का मानना है कि करुण नायर को जल्द ही दोबारा टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में उनका दोबारा टीम में चयन होना चाहिए. बांगर ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, 'हनुमा विहारी एक बेहतरीन इनवेस्टमेंट हैं क्योंकि वो टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में एक और खिलाड़ी है जो मिडिल ऑर्डर के लिए उपर्युक्त है, वो करुण नायर हैं.'
उन्होंने नायर के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'अगर उनके टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड और फर्स्ट क्लास मैचों के आंकड़ों को देखें तो वो टीम में जगह पाने के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं. किसी खिलाड़ी को सिर्फ एक या दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उसे बाहर नहीं किया जा सकता है.'
बता दें कि करुण नायर ने देश के लिए अबतक छह टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए सात पारियों में 62.3 की एवरेज से 374 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तिहरा शतक जड़ने का भी शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. इस प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 303 रन है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए दो वनडे मैच खेलते हुए दो पारियों में 23.0 की एवरेज से 46 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन है.
बात करें उनके घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 82 मैच खेलते हुए 131 पारियों में 48.1 की एवरेज से 5631 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 14 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा उनके नाम लिस्ट A क्रिकेट में 85 मैच खेलते हुए 77 पारियों में 31.4 की एवरेज से 2040 और 138 T20 मैच खेलते हुए 124 पारियों में 24.8 की एवरेज से 2732 रन बनाए हैं.