England vs India, 3rd Test Stats At Lords: टेस्ट क्रिकेट में लॉर्ड्स के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match 2025 Lord's Test Stats: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lords) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 337 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे में दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test 2025: इंग्लैंड की टीम में 'लॉर्ड्स का राजा', भारत को रहना होगा सावधान! अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख, देखें कैसा रहा हैं क्रिकेट के घर में स्टार खिलाडी का रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मैच का हाल

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहली पारी में टीम इंडिया 151 ओवरों में 587 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 89.3 ओवर में 407 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 184 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 83 ओवर में छह विकेट खोकर 427 रनों पर घोषित कर दी. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 608 रन बनाने थे. दूसरी पारी में 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 68.1 ओवरों में 271 रन बनाकर सिमट गई. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी. इस बीच लॉर्ड्स में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

लॉर्ड्स में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन

लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल 19 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को महज तीन मैचों में जीत मिली हैं, जबकि 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. इसके अलावा 4 मैच ड्रा रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर 454 रन है. वहीं, यहां पर सबसे कम स्कोर सिर्फ 42 रन है. लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था.

कुछ ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन

लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम ने 148 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम को 60 टेस्ट मैच में जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के इस मैदान पर 52 मैच ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं. इस मैदान पर इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 653 रन है. सबसे कम स्कोर की बात करें तो इंग्लैंड की टीम यहां 53 रन पर भी ढेर हुई है.

लॉर्ड्स में इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है धमाकेदार प्रदर्शन

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर हैं. दिलीप वेंगसरकर ने आठ पारियों में 72.57 की औसत के साथ 508 रन बनाए हैं. दिलीप वेंगसरकर के अलावा पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने यहां 354 रन बनाए हैं. एक्टिव बल्लेबाजों में केएल राहुल ने इस मैदान पर चार पारियों में कुल 152 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से एक शतक भी निकल चूका हैं. गेंदबाजी में बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और इशांत शर्मा ने 17-17 विकेट लिए हैं. इन दिग्गजों के अलावा मोहम्मद सिराज ने इकलौते मैच में कुल 8 विकेट लिए हैं.

इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए हैं. जो रूट के बल्ले से 22 मैच में 54.64 की औसत से 2,022 रन निकले हैं. जो रूट ने यहां सात शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. जो रूट के अलावा ग्राहम गूच ने यहां 53.02 की औसत से 2,015 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने यहां सबसे ज्यादा 123 विकेट लिए हैं. जेम्स एंडरसन के अलावा क्रिस वोक्स ने यहां 12.91 की औसत से 32 विकेट लिए हैं.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.