England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025 Day 2 Weather Update: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्टंप्स तक 85 ओवर में 3 विकेट पर 359 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल 127* और विकेटकीपर ऋषभ पंत 65* रन बनाकर नाबाद लौटे. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: Rishabh Pant New Milestone: ऋषभ पंत ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
दिन की शुरुआत भारत ने शानदार अंदाज़ में की. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 158 गेंदों में 101 रन की आकर्षक शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने पहले केएल राहुल (42) के साथ 91 रनों की साझेदारी की और फिर शुभमन गिल के साथ 130 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. हालांकि, बेन स्टोक्स ने दो अहम विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को वापसी की थोड़ी उम्मीद जरूर दी, लेकिन कप्तान गिल और पंत की अटूट जोड़ी ने उसे फिर दूर कर दिया.
शुभमन गिल ने जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए 175 गेंदों में 127 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और एक छक्का जड़ा. दूसरी ओर, ऋषभ पंत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 102 गेंदों में 65 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की बात करें तो ब्रायडन कार्स और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला, लेकिन क्रिस वोक्स (19 ओवर, 89 रन), जोश टंग (16 ओवर, 75 रन) और शोएब बशीर (21 ओवर, 66 रन) कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है और उसकी निगाहें अब 500 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने पर होंगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड को वापसी के लिए जल्दी विकेट निकालने होंगे वरना मुकाबला पहले ही दिन से हाथ से फिसल सकता है.
सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा.
हेडिंग्ले की पिच रिपोर्ट (Headingley Pitch Report)
इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा हैं. आज यानी 21 जून को दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. हेडिंग्ले की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम का पूरा साथ मिलेगा. घास और शुरुआती नमी की वजह से पहले दिन गेंदबाजी आसान रहेगी. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच सूखती जाएगी और बल्लेबाजों के लिए मददगार बनती जाएगी. दूसरे और तीसरे दिन रन बनाना तुलनात्मक रूप से आसान होगा. स्पिनर्स को आखिरी 2 दिनों में मदद मिलने की संभावना है. कुल मिलाकर यह पिच 5 दिन तक संतुलन बनाए रखने के लिए तैयार की गई है.
लीड्स के मौसम का हाल (Leeds Weather Update)
इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा हैं. आज यानी 21 जून को दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान मौसम मिला-जुला रहेगा. 21 जून को तापमान 29 डिग्री तक रहेगा. धूप के साथ हल्की बदली और 21 जून को कुछ बौछारें हो सकती हैं. 22 जून से तापमान गिरकर 22 डिग्री तक जाएगा और बादल छाए रहेंगे. 23 और 24 जून को बादलों के बीच धूप निकलेगी, वहीं 25 जून को मौसम साफ और हल्का गर्म रहेगा. बारिश की गंभीर आशंका नहीं है, ऐसे में पूरे 5 दिन खेल संभव है.












QuickLY