लंदन, 4 अगस्त: इंग्लैंड (England Cricket Team) बनाम भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत बुधवार यानी आज से हो रही है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं मैच से आधे घंटे पूर्व यानी दोपहर तीन बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे.
दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाले पहले रोमांचक टेस्ट मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, वहीं मेजबान टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के हाथों में है.
यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को आमने सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम
बता दें इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था और उस समय उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम कुछ मुकाबलों में इंग्लैंड को हराने के काफी करीब थी लेकिन उसे हार झेलनी पड़ी थी.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test Series: ये हैं इंग्लैंड के दो सबसे घातक हथियार जिनके सामने दिग्गज भी टेक चुके है घुटने
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11:
रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जैक लीच.