मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5 मैचों टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल से नॉटिंघम (Nottingham) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 14 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया पूरी तरफ से तैयार हैं. मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
इंग्लैंड का मौसम और कंडीशंस हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. वहां की ग्रीन पिचों पर गेंद उछाल लेती है और तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं. तेज गेंदबाजों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होगा. ऐसे में इंग्लैंड में जाकर उनको हराना आसान नहीं होगा. इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरस और स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं. दोनों गेंदबाजों के सामने अच्छे-अच्छे दिग्गजों ने घुटने टेक दिए हैं. नॉटिंघम में इन दोनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड भी बहुत बढ़िया है. ऐसे में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती हैं.
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने कई दिग्गज बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ा दिए हैं. जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन भारत के खिलाफ शानदार रहा है. एंडरसन ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच में 118 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन ने इस मैदान पर 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 64 विकेट लिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 27 की औसत से 70 विकेट लिए हैं. दो बार 5 विकेट झटका है. 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. नई गेंद से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी बहुत ही घातक मानी जाती है. दोनों गेंदबाजों के आगे दिग्गज खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को काफी संभल कर खेलना पड़ेगा.